Empower Women, Empower India — सशक्त नारी, सशक्त भारत” डिस्प्ले शो और सेमिनार का एक भव्य आयोजन
यह भी क्लिक करें
एस. जेड. मलिक
नई दिल्ली – पिछले दिनों 31 जुलाई को नई सिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में विकसित भारत की ओर से “Empower Women, Empower India — सशक्त नारी, सशक्त भारत” विषय पर आधारित डिस्प्ले शो और सेमिनार का एक भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
सांसद निमुबेन बाम्बानिया, सांसद बिजली कलिता मेदी, सांसद संगीता यादव, सांसद जगदीश शेट्टर,
एवं सांसद लुम्बा राम चौधरी (जेसोर, राजस्थान)।
यह भी पढ़ें
https://www.ainaindianews.com/actores-nitu-chandra-bihar-ection-icon/
कार्यक्रम की विशिष्टता यह रही कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई।
उन्होंने सरकारी योजनाओं एवं भारत निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करते हुए, अपने-अपने स्टॉल लगाए,
जिससे लोगों को भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रहे प्रयासों की झलक देखने को मिली।
इस आयोजन की संयोजिका, प्रयास इंडिया की निर्देशिका, श्रीमती नीतू ने अपने उद्बोधन में उपस्थितजनों को बताया कि —
“इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर की महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना और उन्हें सरकारी संसाधनों से जोड़ना है, ताकि वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि भारत निर्माण में भी सक्रिय योगदान दे सकें।
और यह भी पढ़ें
No Comments: