Header advertisement

जहानाबाद गोलियों से कैमरों तक का सफर — “हीरो हैंडसम” से एक नई पहचान की ओर

आज उसी जहानाबाद से एक नई आवाज़ उठ रही है  कैमरे की क्लिक, लाइट की चमक और रचनात्मकता की गूंज। जहां पहले गोलियों की आवाज़ गुंजा करती थी।
जहानाबाद गोलियों से कैमरों तक का सफर — “हीरो हैंडसम” से एक नई पहचान की ओर

✍️ सैय्यद आसिफ इमाम काकवी 

जहानाबाद  एक ज़माना था, जब इस शहर का नाम सुनते ही दिल दहल उठता था। लाल आतंक, गोलियों की गूंज, डर और अफरातफरी… ये शब्द जहानाबाद की पहचान बन चुके थे। लेकिन वक़्त बदलता है और आज उसी जहानाबाद से एक नई आवाज़ उठ रही है  कैमरे की क्लिक, लाइट की चमक और रचनात्मकता की गूंज। बिहार के दिल से एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है  जहानाबाद में बनी पहली हिंदी फीचर फिल्म “हीरो हैंडसम” अब रिलीज़ को तैयार है। 10 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे, ताज रेस्ट हाउस, पी.जी. रोड, जहानाबाद में इसका ट्रेलर लॉन्च बड़े ही भावनात्मक माहौल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और तकनीकी टीम मौजूद रहेंगे। हीरो हैंडसम” कोई आम फिल्म नहीं, यह एक पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों की गहराई को दर्शाने वाली मार्मिक कहानी है। एक लड़की की, जिसकी शादी बचपन में हो जाती है  लेकिन जब वह बड़ी होती है, तो उसे एक युवक से सच्चा प्रेम हो जाता है। यह प्रेम, समाज की दीवारों से टकराता है, पर टूटता नहीं… बल्कि एक नई राह बनाता है। फिल्म के हीरो तामिश सुल्तान और हीरोइन धानी गुप्ता के साथ साथ धाम वर्मा, खुषी राजपूत, तौफीक आलम, राजू खान, आलोक कुमार, सूरज कुमार जैसे कई उभरते कलाकारों ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है। धानी गुप्ता खुद भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ के साथ काम कर चुकी हैं, और अब इस फिल्म में भी उनकी अदाकारी दिल जीत लेगी। धानी गुप्ता ने जहानाबाद को लेकर कहा,पहले डर लगा था जहानाबाद का नाम सुनकर, लेकिन यहां के लोग इतने प्यारे हैं कि अब अलविदा कहते हुए मेरी आंखें भर आईं। अगर फिर मौका मिला, तो यहां दोबारा जरूर आऊंगी। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डॉक्टर  सुलतान अहमद का सपना था कि जहानाबाद को एक नई पहचान दी जाए  और उन्होंने इसे सुल्तान स्वर संगीत के बैनर तले पूरा कर दिखाया। वे कहते हैं “जहानाबाद अब डर का नहीं, रचनात्मकता और उम्मीदों का शहर है। हीरो हैंडसम हमारी मेहनत और मोहब्बत का नतीजा है। इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म “तमाशा” की भी घोषणा हो चुकी है, जिसका मुहूर्त भी 10 अगस्त को ही होगा। खास बात यह है कि इस फिल्म में जहानाबाद और बिहार के कलाकारों को खास तवज्जो दी जाएगी। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और यह फिल्म एक बड़े बजट में बनाई जाएगी।जहानाबाद की नई तस्वीर जहां पहले बंदूकें और नक्सलवाद गूंजते थे, वहीं आज कैमरे की आवाज़ सुनाई देती है। यह बदलाव सिर्फ जहानाबाद का नहीं, पूरे बिहार की सोच में आ रहे परिवर्तन का प्रतीक है।
ट्रेलर लॉन्च का निमंत्रण
📅 दिनांक: 10 अगस्त 2025
🕚 समय: सुबह 11:00 बजे
📍 स्थान: ताज रेस्ट हाउस, पी.जी. रोड, जहानाबाद
🎬 देखें “हीरो हैंडसम” — सिर्फ यूट्यूब चैनल “सुल्तान स्वर संगीत” पर

आइए, जहानाबाद की इस रचनात्मक यात्रा में भागीदार बनें। कलाकारों का हौसला बढ़ाएं, अपने शहर को नई पहचान दें। क्योंकि अब जहानाबाद में गोलियों की नही कैमरे की आवाज़ गूंजती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics