अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 का कैसा रहा दूसरा तीसरा और चौथा दिन?
दिल्ली का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला विशेष कर महिलाओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 का कैसा रहा दूसरा तीसरा और चौथा दिन?

एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 14 नवम्बर से आरम्भ हो कर 27 नवम्बर 2025 तक चलेगा जबकि 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक केवल व्यापारियों के लिये खुला जाता है, इस दौरान आईटीपीओ प्रशासन द्वारा आम दर्शकों की एंट्री बन्द रखा जाता है, ताकि व्यापारी और उद्योगपति लोग आपस मे अपनी डीलिंग सही से कर सकें।

oplus_0
19 नवम्बर से आम दर्शकों और रिटेल के लिए खोल दिया जाता है। पहले दिन आम जनको जानकारी के अभाव के कारण दर्शकों उतना अधिक भीड़ नहीं रही फिरभी 2 बजे के बाद भीड़ लगभग 15 से 20 हज़ार के आस पास रही होगी लेकिन दूसरे दिन भीड़ लगभग 30 से 35 हज़ार के आस पर रही होगी।
संबंधित खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
हाल नम्बर 1 में अधिकतर अंतरराष्ट्रीय स्टॉल और ऊपर बिहार पवेलियन जहां आकर्षक का केंद्र है वहीं इस मेले में महिलाओं के लिए एक से बढ़ कर एक ड्रेसेज़ और श्रृंगार की वस्तुयें भी जबरदस्त आकर्षक बनी हुई हैं।
For Related News Click on below Link
इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में हाल नम्बर 2 में झारखंड पवेलियन जहां हैंडीक्राफ्ट और माइंस पर फोकस कर रहा है, वहीं बिहार पवेलियन में भी हैंडलूम से बने हुए कपड़े खादी, सिल्क खादी, सिल्क साड़ियां और हाँथ से बने कढ़ाई के काम वाले सूट सभी हाल में अधिका अधिक आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

iitf-2025
आई टी पी ओ पीआर के अनुसार मेले में तीसरे दिन 56637 दर्शकों का आगमन हुआ, और कुछ चहलपहल देखने को मिला।
For Reading to Any News plz Click Below Link
वहीं कुछ व्यापारियों का सुरक्षा के प्रति शिकायतें भी सुनने को मिली, तो कुछ बुज़ुर्गों को व्यावस्था के प्रति आवागमन में असुविधा भी सुनने को मिली, बुज़ुर्गों का मानना था कि गेट नम्बर 10 से हॉल नम्बर 6 तक लाने लेजाने की सुविधा होनी चाहिए थी, जब कि दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यावस्था 10 नम्बर गेट से है लेकिन क्या सभी बुज़ुर्ग अपाहिज हैं जो व्हीलचेयर से मेला देखने जायेंगे?

iitf 2025
हाल नम्बर 11 में अधिकतर ग्रोसरी आइटम और रोज़मर्रे के इस्तेमाल वाली घरेलू वस्तुओं किचन आइटम के स्टॉल देखने को मिले। वह भी अधिकतर महिलाओं के ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
No Comments: