Header advertisement

भारत मंडपम, नई दिल्ली में ‘नक्षत्र 2026’ एवं ‘आरोग्यम 2026’ का आयोजन

‘नक्षत्र’ देश का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्ठित प्रदर्शनी आयोजन है जो ज्योतिष, वास्तु, आध्यात्मिक एवं समग्र जीवनशैली (Holistic Living) को समर्पित है।

भारत मंडपम, नई दिल्ली में ‘नक्षत्र 2026’ एवं ‘आरोग्यम 2026’ का आयोजन

AI-Desk News

इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) द्वारा ‘नक्षत्र 2026’ का 19वाँ संस्करण एवं ‘आरोग्यम 2026’ का द्वितीय संस्करण 10 से 18 जनवरी 2026 तक हॉल नं. 11, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के सह-आयोजक एम/एस फ्यूचर पॉइंट हैं। आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक श्री प्रेमजीत लाल ने एक प्रेस वार्ता में इन कार्यक्रमों की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

‘नक्षत्र’ देश का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्ठित प्रदर्शनी आयोजन है जो ज्योतिष, वास्तु, आध्यात्मिक एवं समग्र जीवनशैली (Holistic Living) को समर्पित है। इसके साथ आयोजित ‘आरोग्यम’ का मुख्य उद्देश्य आयुष (AYUSH), हर्बल, ऑर्गेनिक एवं वेलनेस क्षेत्रों को एक साझा मंच प्रदान करना है। दोनों आयोजन मिलकर स्वास्थ्य, सद्भाव और आध्यात्मिक कल्याण को प्रोत्साहित करते हैं।

सम्बंधित खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👉🏽http://www.ainaindianews.com

आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि नक्षत्र 2025 एवं आरोग्यम 2025 के सफल आयोजन में 100 से अधिक प्रतिभागियों एवं लगभग 20,000 से अधिक दर्शकों ने भाग लिया था। आगामी संस्करण नक्षत्र 2026 एवं आरोग्यम 2026 को और अधिक विस्तृत एवं प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागी अपने उत्पादों व सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।

 

स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए, आईटीपीओ ने एक विशेष पहल की है — जिसके अंतर्गत वाणिज्यिक स्टॉल्स पर स्टार्टअप इकाइयों को 50% रियायती दर पर भागीदारी का अवसर प्रदान किया जा रहा है (आईटीपीओ के निर्धारित मानकों के अनुसार)।

For Read Any others News click below link 👉🏽http://www.mpnn.in

इस अवसर पर बोलते हुए, फ्यूचर पॉइंट्स के एमडी डॉ. अरुण बंसल ने आधुनिक बीमारियों के समाधान में ज्योतिष के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आरोग्यम 2026 लोगों को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली की ओर आकर्षित करने में सार्थक सिद्ध होगा।

आयोजन का समय: प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक, 10 से 18 जनवरी 2026.

इस आयोजन के विशेष आकर्षणों में “नक्षत्र नॉलेज कॉन्क्लेव”, “आरोग्यम लाइव एरीना”, तथा “स्वास्थ्य रत्न पुरस्कार” शामिल हैं, जिनका उद्देश्य आयुष एवं वेलनेस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना है। आईटीपीओ सभी उद्यमियों, संस्थानों, विशेषज्ञों और आम नागरिकों को इस भारतीय परंपरा, स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिकता के महोत्सव में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics