
एआई/ डेस्क न्यूज़
नई दिल्ली, 12 दिसंबर-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में शिक्षा विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं और बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और घोषणाओं की अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ धरातल पर उतारा जा सके।
अन्य सम्बन्धित खबरों के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।http://www.mpnn.in
बैठक में जानकारी दी गई कि बजट घोषणा की 15 घोषणाओं में से 6 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 9 घोषणाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम घोषणाओं में से 48 घोषणाएं वर्तमान में लंबित हैं, जिनको जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिहं सैनी ने इन सभी घोषणाओं की नियमित समीक्षा करने और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र किसी भी राज्य की समृद्धि और विकास की नींव होता है। ऐसे में सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि शिक्षा से जुड़ी प्रत्येक योजना, चाहे वह अवसंरचना का विस्तार हो, सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो या गुणवत्ता सुधार से संबंधित पहल हो, सभी का लाभ शीघ्रता और समान रूप से विद्यार्थियों तक पहुँचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीति ‘गति, पारदर्शिता और जवाबदेही’ पर आधारित है। यह सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि हर घोषणा का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर परिणामों के रूप में दिखाई दे।
सम्बन्धित खबरों के लिए नीचे दिय्ये गये लिंक पर क्लिक करें।http://www.ainaindianews.com
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No Comments: