
एमपीएनएन डेस्क न्यूज़
नई दिल्ली – सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस की टक्कर डीज़ल तेल टैंकर से होने की वजह से 42 लोगों की मौत हो गई।
For Reads to Related New los Click in this 👉http://www.ainaindianews.com
मरने वालों में 20 औरतें,11 बच्चे और बाक़ी पुरुष हैं। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के हैदराबाद से ये लोग उमरा करने गए हुए थे। बस एक तेज़ रफ़्तार तेल से भरे टैंकर से टकरा गई, टकराते बस में आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट ले लिया और सब कुछ स्वाहा हो गया।सऊदी मीडिया के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने का आदेश दिया है। वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से सभी भारतीयों के शव हैदराबाद लाने में मदद करने के लिए कहा है।
वहीं, जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर मदीना के पास हुए बस दुर्घटना में 42 तीर्थयात्रियों की मृत्यु शोक व्यक्त करते हुए भारत सरकार से मृतकों के साहबों सुरक्षित भारत वापस लाने तथा मृतक के परिवारों उचित मुआवजा देने की एवं उस दुर्घटना में घायलों को बेहतर इलाज देने एवं उन्हें अन्य सुविधा देने की माग की है ।
संबंधित खबरों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
वहीं तेलंगाना सरकार ने दूतावास से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8002440003, एवं यह 7997959754 – 9912919545 जारी किया है ।

No Comments: